Big Breaking: सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक? पाक क्रिकेटर ने एक्ट्रेस से किया निकाह
भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक ने मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
ऐसी अफवाहें थीं कि शोएब मलिक और सना जावेद डेटिंग कर रहे हैं और पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले साल पाकिस्तानी अभिनेत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई देकर आग में घी डालने का काम किया. शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक साथ उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “हैप्पी बर्थडे बडी.”
सना जावेद ने भी शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. बता दें, शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा ने 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था जिसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में वलीमा हुआ. दोनों की पहली संतान इज़हान, 2018 में हुई थी. पिछले कुछ सालों से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थी लेकिन दोनों ने अपने निजी जीवन के बारे में चुप्पी साधे रखी थी. हालांकि सानिया मिर्जा की हालिया पोस्ट ने उनकी शोएब मलिक से तलाक की अफवाहों को और ज्यादा हवा दे दी.