बालीवुड गायक नेहा कक्कड़ के ऋषिकेश के घर में भरा पानी, तैरती नजर आईं गाड़ियां
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। ऋषिकेश में भी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। जगह-जगह हुए जलभराव से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ऋषिकेश में भारी बारिश से शहर की मुख्य सड़कें और आंतरिक गलियों में जलभराव हो गया है। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से कई जगहों पर पानी की निकासी नहीं हो रही है।
गंगा नगर में बॉलीवुड गायक नेहा कक्कड़ के घर की गली समेत कई गलियों में कई फीट पानी भरा हुआ है। इससे लोगों में स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ आक्रोश है। पॉश कॉलोनी में गंगा नगर में गायक नेहा कक्कड़ का घर है। बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से नेहा कक्कड़ के घर की पार्किंग और गली में करीब चार से पांच फीट पानी भर गया है। पार्किंग में खड़े वाहन तैर रहे हैं।
उनके घर के आस पास गलियों और खाली भू-खंडों में भी करीब पांच फीट तक पानी भर गया था। लोगों ने बताया कि उन्होंने मुंबई में नेहा के परिवार से संपर्क किया। फिर उनके घर की पार्किंग की दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद पानी की निकासी हुई, लेकिन अभी भी नेहा के घर की पार्किंग और गलियों में पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि गंगा नगर के हनुमंत पुरम सहित लोवर गंगा नगर में बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है।