उत्तराखंड

Opportunity: SBI और लखनऊ यूनिवर्सिटी में निकलीं बंपर नौकरियां, तुरंत करें आवेदन

देहरादून: नमस्कार लाइव एक बार फिर आपके लिए लाया है नौकरियों का पिटारा। भारतीय स्टेट बैंक से लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में तमाम वैकेंसी निकली हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि से लेकर आवेदन शुल्क और कहां आवेदन करना है, यह सब जानकारी आपको इस खबर में मिल जाएगी।

SBI में पीओ के 2000 पदों पर निकली वैकेंसी

भारतीय स्टेट बैंक ने पीओ के कुल 2000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस पद के लिए योग्यता स्नातक है। आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन फार्म की फीस जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपये है। जबकि एससी/एसटी/पीएच के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2023 है। आवेदन भरकर https://bank.sbi पर भेजें। सेलेक्शन प्रोसेस प्रीलिम्स, मेंस, साइकोमेट्रिक टेस्ट के जरिये होगे। यदि आपका इस पद के लिए चयन हो जाता है तो आपका अनुमानित वेतन 36,000 से 63,840 रुपये महीना होगा।

लखनऊ यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के 145 पदों पर भर्ती

लखनऊ यूनीवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 145 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस पद के लिए योग्यता न्यूनतम 55 प्रतिशत के साथ पीजी, पीएचडी डिग्री और आठ साल का अनुभव होना जरूरी है। आवेदन फार्म का शुल्क 1500 रुपये है। जबकि एससी/एसटी के लिए यह शुल्क 1200 रुपये है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। फार्म lkouniv.ac.in में भरकर भेज दें। सेलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा है। यदि आपका इस पद के लिए चयन होता है तो आपको 57,700 से 1,44,200 रुपये महीना तक वेतन मिलेगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button