देहरादून: कांग्रेस वनंतरा रिसार्ट प्रकरण पर 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक तीन दिन ब्लाक व बूथ स्तर पर न्याय यात्रा निकालेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस प्रकरण पर भाजपा नेताओं पर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है।
उन्होंने पीड़िता के पिता द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को सौंपे गए पत्र की प्रति भी प्रस्तुत की, जिसमें भाजपा नेता अजय कुमार के नाम का कथित वीआइपी के रूप में उल्लेख किया गया है। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बड़ी विडंबना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस के नैतिक बल में कमी होने की बात करते दिखाई देते हैं। उनमें यदि नैतिक बल है तो वनंतरा प्रकरण की पीड़िता के पिता ने जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखकर जो गंभीर आरोप लगाए हैं, उनकी व्यापक स्तर पर न्यायिक जांच करवाएं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में एक ही दिन में महंत और उनके शिष्य की हत्या हो जाती है। वहीं, एक भाजपा नेता नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों में उत्तराखंड को सभी हिमालयी राज्यों में महिला अपराध में नंबर एक पायदान पर रखा गया है। ऐसे में भाजपा सरकार कांग्रेस को नसीहत देने से पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखे।
उन्होंने कहा वनंतरा प्रकरण पर पीड़िता के स्वजन ने उसकी हत्या के सवा साल बाद यदि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार पर आरोप लगाया है तो जरूर उसका कुछ आधार होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का समाज स्वाभिमानी समाज है। हमारे लिए बहन-बेटियों की अस्मिता सर्वोपरि है, ऐसे में जो नाम वीआइपी के रूप में सामने आया है, राज्य सरकार का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह इसकी व्यापक जांच करा कर सत्य जनता के सामने रखे।