Crime: देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सहित आठ पर मुकदमा
देहरादून: धोखाधड़ी के एक मामले में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी पर गोल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान एक पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर वित्तीय लेनदेन का आरोप है। पंचम सीनियर सिविल जज ममता पंत के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोर्ट में एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष मदन कोहली ने कोर्ट में अपील की थी। उन्होंने कहा कि देवभूमि गोल्डकप क्रिकेट एसोसिएशन पंजीकृत संस्था है। संस्था ने मई 2022 में 38वां गोल्डकप क्रिकेट टूर्नामेंट कराया। आरोप है कि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन का नाम ओपनिंग सेरेमनी में रखा गया। जबकि, देवभूमि गोल्डकप क्रिकेट एसोसिएशन ने कराना था।
उनका आरोप है कि देवभूमि गोल्डकप क्रिकेट एसोसिएशन की मासिक बैठक, वार्षिक आम सभा या विशेष सभा तक नहीं बुलाई गई। आरोप है कि उनके अध्यक्ष होने के बावजूद फर्जीवाड़े से हस्ताक्षकर कर रकम निकाली गई। मामले में कोर्ट ने प्रेमचंद वर्मा (पीसी वर्मा), कुमार थापा, प्रमोद चंद्र कोठारी, विशंबर दत्त कोठारी, संतोष कुमार गैरोला, प्रताप सिंह भंडारी, राजीव जिंदल, दिनेश कुमार और मानस मेंगवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। उधर, इस मामले में एक शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस भी जांच कर रही है।