देहरादूनः देहरादून के कोवाली धारावाली क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैली है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है।
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के धारावाली क्षेत्र में रोहित नाम के युवक का टाइटन फैक्ट्री के पास पानी में शव मिला। उसका सिर पत्थरों से कुचला हुआ था। मौके पर पंहूची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आसपास पूछताछ कर रही है।