देहरादून

Dehradun: सोंधोवाली में गुलदार ने बालक पर किया हमला, रिस्पना नदी के पास पिकनिक मनाने गए थे स्कूली बच्चे

देहरादून: दून के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदारों की दहशत बढ़ती जा रही है। सिगली गांव के बाद अब सहस्रधारा रोड के पास सोंधोवाली में गुलदार ने एक बालक पर हमला कर दिया। बालक बुरी तरह घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और गुलदार को खदेड़ा। क्षेत्रवासियों ने आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से बालक को दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई और गुलदार की तलाश में देर रात तक कांबिंग करती रही।
रविवार शाम को 12 वर्षीय निखिल अपने दो-तीन दोस्तों के साथ सोंधोवाली में रिस्पना नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया था। तभी जंगल की ओर से गुलदार ने निखिल पर हमला कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने से गुलदार पीछे हट गया। तभी आसपास के भी कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और गुलदार को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। घटना की सूचना आइटी पार्क पुलिस और वन विभाग की रायपुर रेंज को दी गई। जिस पर वन कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

घायल बालक को आपातकालीन सेवा 108 से दून अस्पताल पहुंचाया गया। बालक के सिर पर गुलदार के पंजों से गहरे घाव बन गए और काफी खून बह रहा था। बालक को आइसीयू में रखकर उपचार किया जा रहा है। उधर, वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में कांबिंग शुरू कर दी गई है। यहां गुलदार की चहलकदमी की सूचना पूर्व में नहीं दी गई थी।

रायपुर रेंज के अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी लगाने की बात कही है। निखिल के पिता शेरबहादुर ने बताया कि वे हाल में कंडोली क्षेत्र में रहते हैं। उनका बेटा जाने-अनजाने में नदी की ओर से चला गया था।

सिगली से चार वर्ष के बच्चे को उठा ले गया था गुलदार
करीब तीन सप्ताह पूर्व राजपुर क्षेत्र में सिगली गांव में चार वर्ष के बच्चे को गुलदार ने आंगन से उठा लिया था। गुलदार के हमले में बच्चे की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से ही उक्त क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

वन विभाग की टीम अभी तक उस गुलदार का पता नहीं लगा पाई है। जबकि, गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजड़े और कैमरा ट्रैप लगाए गए थे। उधर, किमाड़ी में गुलदार की धमक से क्षेत्रवासियों में दहशत है। शाम को घर से बाहर निकलने से लोग कतरा रहे हैं। आसपास के जंगलों में अक्सर गुलदार दिखाई दे रहा है।

आइटी पार्क क्षेत्र में घूम रहा था गुलदार

सोंधोवाली में बालक पर हमला करने वाले गुलदार के आइटी पार्क के निकट डांडा-लखौंड और आसपास के क्षेत्र में करीब एक माह से घूमने की बात कही जा रही है। जिस पर क्षेत्रवासियों ने प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव सिंह को पत्र लिखकर गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। पूर्व में क्षेत्र के कुछ निराश्रित श्वान पर भी गुलदार ने हमला किया था। इसके बाद पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में गुलदार नहीं दिखा था। हालांकि, वन विभाग की टीम लगातार गुलदार की तलाश करने का दावा कर रही थी।

बाहरी क्षेत्रों में बढ़ रही गुलदार की दहशत

दून के बाहरी क्षेत्रों में चारों ओर गुलदार दहशत बनकर घूम रहे हैं। जंगल से सटे क्षेत्रों में बीते कुछ समय से गुलदारों की चहलकदमी बढ़ गई है। जिससे क्षेत्रवासियों में आतंक हैं और वन विभाग के तमाम दावे हवाई साबित हो रहे हैं। शहर के चारों ओर ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन गुलदार के धमकने की सूचनाएं मिल रही हैं। अनुमान है कि दून से सटे इलाकों में चार से पांच गुलदार रिहायशी क्षेत्रों में चहलकदमी कर रहे हैं। सिगली गांव में गुलदार के बच्चे को निवाला बनाने की घटना के बाद वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद सिगली क्षेत्र में गुलदार पकड़ में नहीं आया। धौलास, किमाड़ी, आइटी पार्क, दूधली समेत कई क्षेत्रों में गुलदार घूम रहे हैं।

बालक के सिर की काफी चमड़ी निकल गई है और खून भी काफी बहा है। डाक्टरों की टीम ने रक्तस्राव रोक दिया है और मरहम-पट्टी कर दी गई है। बालक को जरूरी दवाएं भी दी जा रही हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। सिर की चमड़ी लगाने के लिए प्लास्टिक सर्जन को दिखाया जाएगा।
– धनंजय डोभाल, उप चिकित्सा अधीक्षक, दून मेडिकल कालेज।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button