उत्तराखंडक्राइम

हाथियों का कार पर हमला, जान बचाने के लिए जंगल की ओर भागे दिल्ली के पर्यटक

रामनगर : रामनगर मार्ग पर जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। सीतावनी मार्ग पर रात में जंगली हाथियों ने रिसार्ट जा रहे पर्यटकों की कार पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि पर्यटक कार से उतरकर जंगल की ओर भाग गए। जनसुरक्षा के लिए वन विभाग ने शाम छह बजे से सुबह सात तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है।

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी मार्ग पर शनिवार रात 11 बजे दिल्ली के पर्यटक कार से पाटकोट स्थित एक रिसार्ट में जा रहे थे। पर्यटकों की कार के सामने हाथी आ गए। चालक ने कार मोड़ने का प्रयास किया तो पीछे टस्कर आ गया। हाथियों से घिरा देख पर्यटक समझदारी दिखाते हुए कार से उतरकर जंगल की ओर चले गए। तभी पीछे खड़ा टस्कर वहां आया और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।पर्यटक इस घटना से सहमे रहे।

कोटा रेंजर रमेश चंद्र ध्यानी को सूचना मिली तो वह तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हाथियों को जंगल की ओर भगाया। इसके बाद दिल्ली निवासी सोनू प्रसाद समेत छह पर्यटकों को दूसरे वाहन से रिसार्ट के लिए रवाना किया। रविवार सुबह डीएफओ दिगंथ नायक व एसडीओ पूनम कैंथोला के निर्देश पर कोटा रेंजर रमेश चंद्र ध्यानी ने आदेश जारी किया।

उन्होंने शाम छह से सुबह सात बजे तक चौपहिया और दोपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया। अपरिहार्य स्थिति में सीतावनी मार्ग से रात में जाना पड़े तो उनके मोबाइल नंबर 9870936506 पर संपर्क करना होगा। ताकि वाहन सवारों के लिए रेंज स्तर से सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button