भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेडी गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीट दिया। गाड़ियों पर पथराव किया, जिससे एक गाड़ी का शीशा टूट गया। भागते समय एक गाड़ी की चपेट में आकर महिला घायल हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के रास्तों पर ट्रैक्टर-ट्राली एवं बुग्गी खड़ी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से टीम को बाहर निकाला। बाद में ग्रामीणों ने थाने पर भी पहुंचकर हंगामा किया।
भगवानपुर क्षेत्र के सरेठडी शाहजहांपुर गांव में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। इस सूचना पर बुधवार की सुबह ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम देहरादून से पहुंची। टीम में अधिशासी अभियंता अजय कांत, एसडीओ हनुमान प्रसाद, धनंजय सिंह, रोबिन सिंह, विकास सिंह, अंजीव राणा एवं मोहम्मद उस्मान आदि गांव में पहुंचे। इस दौरान गांव में तीन लोगों के यहां पर बिजली चोरी पकड़ी गई।
इसी बीच एक ग्रामीण ने पीछे से ऊर्जा निगम के लाइनमैन को पकड़ लिया। जिस पर लाइनमैन नीचे गिर गया। इसके बाद लाइनमैन ने शोर मचा दिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। इसी दौरान एक घर की छत से ऊर्जा निगम की टीम पर पथराव शुरू हो गया। गाड़ी के शीशे टूट गए। ऊर्जा निगम की गाड़ी का चालक बचाव में गाड़ी लेकर जाने लगा तभी गाड़ी की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
ग्रामीणों ने रास्ते में बुग्गी एवं ट्रैक्टर-ट्राली को खड़ा कर टीम को बंधक बना लिया और पथराव किया। सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद टीम को बंधन मुक्त कराकर लाया गया। बाद में ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया और ऊर्जा निगम अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
बिना पीएसी ही चले गए बिजली चोरी पकड़ने
रुड़की : बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम को पीएसी की एक प्लाटून दी गई है। लेकिन, पीएसी की टीम समय से मौके पर नहीं पहुंची। वहीं, ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भी बिना पीएसी के ही गांव में पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी। तीन बिजली चोरी भी पकड़ी गई। लेकिन, हंगामा होने के चलते ऊर्जा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को घेर लिया। इसके बाद टीम में शामिल अधिकारी व कर्मी बेबस नजर आए। हालांकि आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।