उत्तराखंड

पहली बार राज्य एवं जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पद के लिए देनी होगी परीक्षा

देहरादून : पहली बार खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में राज्य एवं उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग के अध्यक्षों के पद लिखित भर्ती परीक्षा से भरे जाएंगे। अध्यक्ष के अलावा आयोग के सदस्य पदों के लिए भी अभ्यर्थी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा देनी होगी। अभी तक इन पदों पर मनोनीत करने की प्रक्रिया थी।

यूकेएसएसएससी के सचिव एसएस रावत ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष के एक पद व सदस्य के दो पदों के अलावा जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष पद के तीन और सदस्यों के सात पदों पर सीधी भर्ती होगी। इन रिक्तियों के लिए आयोग 22 जनवरी से आनलाइन आवेदन प्रारंभ करेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2024 रखी गई है। विभागीय नियमावली के अनुसार उपरोक्त पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 35 वर्ष व अधिकतम आयु 67 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

विस्तृत विज्ञापन भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के सचिव ने इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे विज्ञापन में दिए गए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का भली-भांति अध्ययन कर लें। आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 9520991172 या वाट्सएप नंबर 9520991174 या आयोग की ईमेल- chayanayog@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button