Mansoon Alert: गंगोत्री हाईवे आज चार जगह बंद, उत्तराखंड के सात जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
देहरादून: लगातार हो रही वर्षा और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में जमकर वर्षा हो रही है। सोमवार देर रात से हुई भारी वर्षा के बाद ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चार स्थानों पर बंद हो गया है। मार्ग को खोलने का कार्य जारी है। इस रूट पर जाने वाले सभी वाहनों को भद्रकाली चेक पोस्ट पर रोका गया है। उधर, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है।
पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात ओणी बैंड, प्लास्डा चौकी, नरेंद्र नगर के समीप तथा बगदधार के समीप भूस्खलन होने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। सभी जगह मार्ग को खोलने का काम जारी है। मार्ग को खुलने में अभी कुछ समय लग सकता है।
वहीं, उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।