देहरादून

Good News: अब सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा राज्य से बाहर, सुपर-39 को मिलेगी कोचिंग

देहरादून: सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को अब उत्तराखंड से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि अब आप देहरादून में रहकर ही इसकी तैयारी कर सकते हैं। दून विवि में सिविल सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुपर-39 कोचिंग अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को विवि में सुपर-39 केंद्र की विधिवत शुरुआत से पूर्व संभावित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम संचालित किया गया।सुपर-39 कोचिंग के लिए विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अगर 39 से ज्यादा आवेदन आए तो स्क्रीन टेस्ट के आधार पर 39 छात्रों का चयन किया जाएगा। इसकी फीस और रजिस्ट्रेशन की तिथि राजभवन की ओर से तय की जाएगी।दून विवि की कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह के निर्देश पर विवि में सुपर-39 कोचिंग की शुरुआत की जा रही है। विवि का यह केंद्र विवि के साथ ही अन्य छात्रों का भी मार्गदर्शन करेगा। जो छात्र सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए हम विवि में ऐसे वातावरण का निर्माण करने के लिए काम कर रहे हैं। यहां युवाओं को अपने व्यक्तित्व के अनुरूप प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर मिलेंगे।

सिविल सर्विसेज की तैयारी एक मिशन हो

प्रयास आईएएस स्टडी सर्किल देहरादून के निदेशक डॉ. सुशील कुमार सिंह ने बताया, सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी पर खर्च होने वाला समय व धन कोई व्यय नहीं है, यह एक तरह का निवेश है। इसका हमें जीवन में आगे चलकर निश्चित रूप से लाभ मिलता है। सिविल सेवा परीक्षा एक प्रकार की परीक्षा न होकर एक मिशन है, ऐसा सोचकर तैयारी करनी चाहिए।तैयारी के लिए छात्रों को बाहर नहीं जाना होगा –

विवि सुपर-39 सिविल सर्विसेज कोचिंग केंद्र के समन्वयक प्रो. आरपी ममगाईं ने कहा, विवि के इस केंद्र के संचालित होने से राज्य के युवाओं को अन्य शहरों में तैयारी के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम सुपर-39 मिशन के तहत बेहतर साधन उपलब्ध करवाएंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो एचसी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर उप कुलसचिव नरेंद्र लाल, डॉ. सविता कर्नाटक, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राशी मिश्रा, डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. राहुल सक्सेना, डॉ. राकेश भट्ट सहित कई सिविल सेवा परीक्षाओं के आकांक्षी छात्र उपस्थित थे।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button