Congrats: जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी की और से मेधावी प्रज्जवल अग्रवाल को किया गया सम्मानित
टनकपुर: मां पूर्णागिरि तहसील सभागार में जियें पहाड़ सिटिजन लाइब्रेरी के तत्वावधान में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितिन शाह न्यायिक सिविल सेवा जज जूनियर डिवीजमां पूर्णागिरी तहसील के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ संरक्षक रोहिताश अग्रवाल ने प्रज्जवल अग्रवाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल चौधरी पिंकी और अमित जोशी बिटटू ने की।
अतिथियों ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को तैयारी के संबंध में टिप्स दिए। वहीं उत्तर प्रदेश न्यायिक सिविल सेवा जज में 26 वी रैंक हासिल करने वाले प्रज्जवल अग्रवाल को पुत्र चैनसुख अग्रवाल का बधाई देते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ कलखुडिया ने किया। इस अवसर पर उमंग अग्रवाल, सुभाष बिष्ट, युवराज कोहली, हिमांशु बिष्ट, संजय चौड़ाकोटी , नवल किशोर तिवारी, नीरज जोशी , ईशु अग्रवाल, मोहित देउपा , सुभाष अधिकारी गोपाल बिष्ट , अंकित, राकेश ,अंजलि ललित सहित आदि लोग मौजूद थे।