देहरादून: उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन 24वीं उत्तराखंड स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर के तक़रीबन 300 स्केटर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए मीमांसा नेगी, निवेदिता सेमवाल, शानवी नेगी, निशिता भाटिया, निहारिका चौधरी व सोनाक्षी चौहान चैंपियन रहे जबकि बालक वर्ग में अबीर, आशुतोष, अद्विक, रूद्र, शिवांश व गौरांग मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता।
इसके साथ ही रोलर स्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया के पर्यवेक्षक जानवी सिंह राठौर और संजीव भटनागर कि देखरेख में 5 से 15 दिसंबर तक मैसूर, बेंगलोर व कोयम्बटूर में आयोजित होने वाले 62 वें नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए भी उत्तराखंड टीम का चयन किया गया जिसकी सूची बाद में जारी कि जाएगी।
रविवार को परेड ग्राउंड स्थित नवनिर्मित स्केटिंग रिंक में उत्तराखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन कि ओर से 24वें उत्तराखंड स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन उत्तराखंड ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के अंडर 5 बालक वर्ग में क्वाड में शिवांश, इनलाइन में अभिनन्दन और बालिका वर्ग में सिंथिया नागर प्रथम स्थान पर रहे।
अंडर 7 बालक क्वाड वर्ग में ऋषित रतूड़ी तथा बालिका वर्ग में शान्वी नेगी तथा इनलाइन में आशुतोष पांडे व बृन्दा विजेता रहीं। अंडर 9 बालक क्वाड में अद्विक व बालिका वर्ग मैं संस्कृति तथा इनलाइन में रूद्र व निवेदिता ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 11 क्वाड बालक वर्ग में अबीर अग्रवाल ने गोल्ड, युग मांगलिक ने सिल्वर, नैवेद्य नेगी व आरव रौतेला ने ब्रॉन्ज मेडल ओर बालिकाओं में आन्या रावत ने स्वर्ण, कास्वी ने रजत, समृद्धि ने कांस्य पदक जीता।
इनलाइन बालक में रूद्र, प्रांजल, रेयांश तथा बालिकाओं में नायशा, स्नेही व अंजलि क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 क्वाड बालक में दिव्यांश, रनवीर, अनहद तथा बालिका वर्ग में निशिता भाटिया, कैसर, अदीना तथा इनलाइन बालक में कार्तिक, हार्दिक व आयुष्मान-आयुष और बालिका वर्ग में निहारिका चौधरी, आरिका नेगी व अदिति सैनी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर 17 क्वाड बालक वर्ग में लविश ने स्वर्ण, ईशान चौधरी ने रजत व अथर्व चौधरी ने कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग में नियति ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि अंडर 17 इनलाइन बालक वर्ग में गौरांग मिश्रा प्रथम, आदित्य जौहरी दूसरे व विश्व कीर्ति तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिकाओं में मीमांसा नेगी ने गोल्ड, अग्रिमा भट्ट ने सिल्वर व चार्वी बाली ने ब्रॉन्ज मेडल अपने झोली में डाला। 17 से अधिक आयु वर्ग कि क्वाड बालिकाओं कि केटेगरी में सोनाक्षी चौहान प्रथम तथा हिमांशी चौधरी दूसरे स्थान पर रहीं जबकि बालक इनलाइन वर्ग में गौरव शर्मा ने गोल्ड व मंजीत हलदर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। विजेताओं को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेडल पहना कर पुरुस्कृत किया।
इससे पहले हिल फाउंडेशन की सोनल वर्मा के छात्राओं द्वारा गणेश वंदना और 38वें नेशनल गेम्स की थीम पर फैशन शो भी किया गया। इस दौरान उत्तराखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटेरी अरविंद कुमार गुप्ता, चीफ रेफरी गुलाब चौधरी, शांतुनू मांगलिक, यति गुप्ता, अभय चौधरी, अंजू गुप्ता, मोहिता जैन, अर्चना तनैजा, अक्षित जौहरी, सिद्धार्थ जैन, जतिन भट्ट आदि मौजूद थे।