क्राइम

पांच लुटेरे, 12 मिनट और लूट लिए एक करोड़, बिहार में दिया लूट की घटना को अंजाम

बिहार: पांच लुटेरे, 12 मिनट और लूट लिए एक करोड़ रुपये। यह कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि बिहार में लूट की एक घटना है। बिहार के वैशाली जिले के लालगंज स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में पांच सशस्त्र बदमाशों ने मंगलवार को मात्र 12 मिनट में एक करोड़ रुपये लूट लिए और फरार हो गए। बैंक में सुरक्षा के लिए जो एकमात्र गार्ड मौजूद था वो किसी तरह का विरोध भी नहीं कर सका। हथियारबंद बदमाशों ने आराम से लूट की और फरार हो गए। पांच लुटेरे सुबह 10.56 बजे दो बाइक से बैंक के गेट पर पहुंचे और 11.08 बजे बैंक से लूटपाट करके निकल गए।

हथियारबंद बदमाशों में से एक ने बाइक से उतरकर सबसे पहले स्थिति को भांपा। इसके बाद एक-एक कर सभी बैंक में घुसे और पिस्टल के बल पर बैंक कैशियर से बोल्ट खुलवाकर रुपये निकलवाए। साथ लाए बैग कम पड़ गए तो एक ग्राहक से उसी का बैग खाली करवाकर छीन लिया और उसमें भी रुपये भरकर ले गए।

बैंक के परिसर में लूटपाट करने घुसे लुटेरों में दो ने हेलमेट पहने थे, एक हाफ पैंट व टी-शर्ट में था, जबकि अन्य चार जींस शर्ट पहने थे। जाते-जाते लुटेरे बैंक में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी उखाड़ ले गए। लूट की रकम पांच बैग में भरकर एक सफेद रंग की बाइक से तीन लुटेरे मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले, जबकि एक बाइक से दो लुटेरे हाजीपुर की ओर भागे। सभी लुटेरों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एक घंटे में हाजीपुर से एसडीपीओ ओम प्रकाश एवं एसपी रवि रंजन भी पहुंचे और बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मियों से घटना की जानकारी ली। कुछ ही देर में ही मुजफ्फरपुर से आइजी पंकज सिन्हा भी पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।

आइजी ने बताया कि लगभग एक करोड़ की लूट हुई है। पांच लुटेरे थे। बैंक गेट के बाहर से कपड़े के शो रूम में लगे सीसीटीवी के फुटेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें हेलमेट लगाए एक अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लिए दिख रहा है। हुलिए से पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फारेंसिक, एसटीएफ और सीआइडी की टीम बैंक से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त लुटेरों की फोटो जारी कर पहचान करने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button