जौनसार-बावर की माटी से निकली ‘पुरानी प्रीत’, दो हफ्तों में तीन लाख से ज्यादा व्यूज
गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और प्रतीक्षा बमराड़ा की आवाज़ में प्रस्तुत भावनात्मक गीत ‘पुरानी प्रीत’ दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहा है। रिलीज़ के महज़ दो सप्ताह के भीतर ही इस गीत को यूट्यूब पर तीन लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता का साफ़ संकेत है।

देहरादून: गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और प्रतीक्षा बमराड़ा की आवाज़ में प्रस्तुत भावनात्मक गीत ‘पुरानी प्रीत’ दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहा है। रिलीज़ के महज़ दो सप्ताह के भीतर ही इस गीत को यूट्यूब पर तीन लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता का साफ़ संकेत है।

जौनसार-बावर की माटी से जुड़ी कहानी
गीत के बोल जौनसार-बावर के चर्चित लेखक श्याम सिंह चौहान ने लिखे हैं, जबकि इसकी कर्णप्रिय धुन सीताराम चौहान ने तैयार की है। वीडियो में उत्तराखण्ड के जाने-माने अभिनेता अभिनव चौहान और अभिनेत्री श्वेता मेहरा ने सशक्त अभिनय से कहानी को जीवंत किया है।
मजबूत टीम, शानदार प्रस्तुति
गीत की सिनेमेटोग्राफी प्रदेश के सुप्रसिद्ध छायाकार युद्धवीर नेगी ने की है, जबकि संगीत संयोजन पवन गुंसाई और राकेश पाण्डे का है। निर्देशन की कमान अनुभवी फिल्म निर्देशक अनुज जोशी ने संभाली है, जिससे गीत भावनात्मक रूप से और भी प्रभावी बन पड़ा है।
खूबसूरत लोकेशन्स ने बढ़ाया आकर्षण
पुरानी प्रीत’ की शूटिंग जौनसार-बावर की प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगहों—माकटी पोखरी, रामताल गार्डन, फटेऊ और झुसोऊ-भाकरोऊ गांव—में की गई है, जो वीडियो को खास दृश्यात्मक पहचान देती है।
दर्द भरी प्रेम कहानी
गीत की कहानी एक ऐसे प्रेमी-प्रेमिका की है, जिनका प्रेम युवावस्था में परवान चढ़ता है। लेकिन प्रेमी को जब यह पता चलता है कि वह फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित है और उसकी जिंदगी सीमित है, तो वह प्रेमिका से विवाह करने से इंकार कर देता है। वह अपनी बीमारी का सच छिपा लेता है ताकि प्रेमिका का भविष्य खराब न हो। गलतफहमी में प्रेमिका कहीं और विवाह कर लेती है, लेकिन दोनों मन ही मन एक-दूसरे से प्रेम करते रहते हैं। गीत का अंत बेहद मार्मिक है, जो दर्शकों को भावुक कर देता है।
यूट्यूब पर मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
यह गीत सुमिकल प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और पूरे उत्तराखण्ड समेत देश-विदेश के दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। गीत का कॉन्सेप्ट और परिकल्पना केएस चौहान की है।



