हरिद्वार और ऋषिकेश में चार धाम यात्रा का पंजीकरण बुधवार और गुरुवार को बंद, श्रद्धालु मायूस
देहरादून: चार धाम यात्रा में धामों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ तथा यात्रा को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से बुधवार और गुरुवार को तीर्थ यात्राओं का पंजीकरण रोका गया है। बुधवार को ऋषिकेश और हरिद्वार में सभी पंजीकरण काउंटर खाली रहे। जबकि तीर्थयात्री पंजीकरण खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
चार धाम यात्रा को शुभ अवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन ने बुधवार तथा गुरुवार को चार धाम यात्रा के पंजीकरण बंद रखने का फैसला लिया था। जिसके बाद ऋषिकेश के 18 पंजीकरण काउंटर सहित हरिद्वार के पंजीकरण काउंटर पर बुधवार को कोई भी पंजीकरण नहीं हुआ। हालांकि तीर्थयात्री सुबह से ही पंजीकरण के लिए चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पहुंचने लगे थे। कई यात्री तो ट्रांसिट कैंप में ही डेरा डाले हुए हैं।
प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्राओं को बीते रोज से ही इस संबंध में सूचित किया जा रहा है। बुधवार को पंजीकरण के लिए पहुंचे कई यात्री यात्रा का पंजीकरण न होने के कारण मायूस हुए। अब तीर्थयात्री दो दिन बाद पंजीकरण खोलने का इंतजार कर रहे हैं।