उत्तराखंडदेहरादून

Pharmacists Association: सुधा कुकरेती बनीं फार्मेसिस्ट संघ की अध्यक्ष और चंपावत के सतीश महामंत्री

देहरादून : डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में हुए चुनाव में दून की सुधा कुकरेती प्रदेश अध्यक्ष और चंपावत के सतीश चंद्र पांडेय महामंत्री निर्वाचित हुए। नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में एसएल कोठियाल को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जोगीवाला स्थित संस्कार गार्डन में आयोजित फार्मेसिस्ट संघ के अधिवेशन में चुनाव संपन्न हुए।

प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुधा कुकरेती को 734 में से 538 मत और उनके प्रतिद्वंदी गिरीश भूषण नौटियाल को 196 मत प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर सतीश चंद्र पांडेय को कुल 725 में से 460 मत प्राप्त हुए। प्रतिद्वंद्वी राकेश रावत को 265 मत मिले। देहरादून के अनिल बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिद्वार के बृजेश कुमार उपाध्यक्ष, अल्मोड़ा के टीआर रौथाण संगठन मंत्री, देहरादून के आजाद चौधरी संयुक्त मंत्री, टिहरी गढ़वाल के हरीश उनियाल कोषाध्यक्ष और चमोली के संजय असवाल संप्रेक्षक के रूप में निर्वाचित हुए।

चुनाव का संचालन उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री अशोक राज उनियाल, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत ने किया। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश महामंत्री आरएस ऐरी ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी।

स्वास्थ्य मंत्री बोले, फार्मेसिस्ट संवर्ग की लंबित मांगों का जल्द होगा समाधान

अधिवेशन में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार फार्मेसिस्ट संवर्ग के पदनाम परिवर्तन, नवीन पदों के सृजन, समयबद्ध पदोन्नति की मांगों पर जल्द निर्णय लेगी। सिलक्यारा हादसे में विषम परिस्थितियों में सेवाएं देने वाले फार्मेसिस्टों को उन्होंने सम्मानित किया। कई वर्षों से त्रिजुगी नारायण में सेवा दे रहे फार्मेसिस्ट को उत्कृष्ट सेवा के लिए माल्यार्पण किया।

विशिष्ट अतिथि रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी ने कहा कि फार्मेसिस्ट का कार्य जनसेवा का कार्य है और उत्तराखंड की दूरस्थ स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन की पूरी जिम्मेदारी फार्मेसिस्ट स्वयं के कंधों पर उठाए हुए हैं।

स्वास्थ्य सलाहकार लक्ष्मण सिंह भंडारी ने फार्मेसिस्ट संवर्ग में नए पदों का सृजन कर बेरोजगार फार्मेसिस्ट के लिए रोजगार का मार्ग खोलने पर जोर दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनीता शाह, प्रताप पंवार, गिरीश भूषण नौटियाल, आरएस ऐरी आदि मौजूद रहे।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button