मनोरंजन

Box Office : सनी की गदर 2 ने बाक्स आफिस में काटा ‘गदर’, सलमान और शाहरूख भी बेताब, देखिये आने वाली फिल्में

मुंबई: अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल यह सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों मेंसे एक हैं। यह फिल्म करीब 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और तेजी से 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। हिंदी भाषा में इससे पहले बाहुबली 2 और पठान जैसी फिल्मों ने यह कारनामा किया है। अगर गदर 2 यह करने में कामयाब होती है तो इस क्लब में शामिल होने वाली वह तीसरी फिल्म बन जाएगी। सनी देओल की फिल्म के अलावा कई अन्य फिल्में भी रिलीज को तैयार हैं, जो ऐसे कारनामे आसानी से कर सकती हैं। इनमें बालीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्में शामिल हैं। तो आइये जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में ऐसे कारनामे कर सकती हैं।

टाइगर 3

सलमान खान की इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। इससे पहले उनकी टाइगर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। माना जा रहा है कि मनीष शर्मा का निर्देशन में बनी टाइगर 3 भी कुछ ऐसा ही कारनामा दोहराते नजर आ सकती है। फिल्म शाहरुख खान का कैमियो भी है, जिसकी वजह से फैन बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर का रुख कर सकते हैं। माना जा रहा है कि टिकट खिड़की पर यह 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने का दम रखती है।

जवान

शाहरुख खान की फिल्म जवान सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा बस बन चुका है, जिसकी वजह से कई दिग्गज मान रहे हैं कि यह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया है। एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार करने का दम रखती है।

पुष्पा द रूल

अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया था। फैंस को यह फिल्म और अल्लू की अदाकारी काफी पसंद आई थी। साउथ के साथ हिंदी पट्टी में भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था। इसकी आगे की कहानी जानने के लिए दर्शक लंबे समय से उत्सुक हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि यह फिल्म टिकट खिड़की पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर सकती है।

सालार

सुपरस्टार प्रभास करियर पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रहा है। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं, लेकिन सालार से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म यश की केजीएफ चैप्टर 2 की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा सकती है।

डंकी

इस लिस्ट में शाहरुख खान की एक और फिल्म का नाम शामिल है। इस साल के अंत में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी भी रिलीज होने वाली है। यह पहला मौका है जब हिरानी और किंग खान एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर कम कर रहे हैं। हिरानी को ब्लॉकबस्टर फिल्मों का स्पेशलिस्ट माना जाता है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर सुपर डुपर हिट साबित होगी। दिग्गजों के मुताबिक अगर यह फिल्म 500 करोड़ कमाती है तो हैरानी की बात नहीं होगी।

कल्कि 2898 एडी

प्रभास की एक और फिल्म 500 करोड़ आसानी से कमाने में सक्षम नजर आ रही है। इस फिल्म का नाम कल्कि 2898 एडी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि 500 करोड़ की बजट से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के पिछले सारे रिपोर्ट तोड़ सकती है

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button