स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के सहयोग से टीबी के मरीजों को दवा और पोषाहार बांटा
ऋषिकेश: स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के सहयोग से शनिवार को एसपीएस अस्पताल के सभागार में तीसरे माह का पोषाहार “100 टीबी रोगियों को दिया गया। इसके अलावा चिकित्सकों की टीम ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही, उन्होंने दवा और पोषाहार भी दिया। शिविर में पहुंचे कई रोगियों की दवा भी खत्म हो गई थी।
नंदा तू राजी खुशी रेया अभियान की प्रमुख हेमलता बहन ने बताया कि मरीजों को तीसरे सप्ताह का पोषाहार दिया गया है। यह अभियान एक वर्ष तक चलेगा। यह हर माह दिया जाता है और छह माह तक दिया जाता है।
मरीजों में 100 ऋषिकेश, 100 डोईवाला और 100 हरिद्वार के थे। इस दौरान टीयू से सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर गिरिश बावरी, स्वामी राम हिमालयन ट्रस्ट के आरडीआई से नीलम पांडे, लीला उनियाल, डा बिष्ट, डा अनुप्रिया, सरीन, आस से वालिंटियर पारुल, मनीष, सविता, संजोगिता, टीना मौजूद रहे। कार्यक्रम में मरीजों के अभिभावकों ने भी शिरकत की।