स्वयं सिद्धा ओएनजीसी ऑफिसर्स महिला समिति ने दिया प्रकृति को स्वच्छ रखने का संदेश
देहरादून: स्वयं सिद्धा ओएनजीसी ऑफिसर्स महिला समिति ने प्रकृति को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। महिलाओं ने गीतों के जरिये केवल मनोरंजन ही नहीं किया बल्कि अपनी हर प्रस्तुति से प्रकृति की खूबसूरती को बयां किया।
रविवार को स्वयं सिद्धा ओएनजीसी ऑफिसर्स महिला समिति ने ‘प्रकृति के रंग सोवा के संग’ उत्सव मनाया। गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभी एक्ज़ीक्यूटिवस ने मिलकर रेनबो नृत्य किया।
कजरी गाई के साथ ही प्रकृति से जुड़ी हुई नृत्य नाटिका ने हर की मन मोहा। मयूर नृत्य,पक्षियों का नृत्य,नागिन नृत्य और बंजारा नृत्य कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान दस लक्की ड्रा निकाले गए।
स्वयं सिद्धा की सचिव स्वीटी कलेर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का संदेश देना था।
कार्यक्रम में ओएनजीसी एचआर हेड नारायणी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। इसके अलावा अर्चना गुप्ता, मुन्नी देवी, पदमा, सुनीता, मीनाक्षी, दिव्य विशिष्ठ अतिथि रहे।