उत्तराखंड के पांच जिलों में आज मौसम का यलो अलर्ट, गौरीकुंड हाईवे फाटा के पास बंद

देहरादून: अगस्त शुरू होने के साथ भले ही बारिश की रफ्तार कुछ मंद पड़ी हो, लेकिन अभी भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। चारधाम धाम सुचारू है। सभी हाईवे खुले हुए हैं।
देहरादून में सुबह से रायपुर समेत कुछ क्षेत्रों में जोरदार वर्षा हो रही है। जबकि हिल स्टेशन मसूरी में बादल और कोहरा छाया हुआ है। पौड़ी जिले में घने बादल छाये हुए हैं और वर्षा के आसार बने हुए हैं। कोटद्वार में रात को रूक-रूककर बारिश हुई है। बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण मवाकोट कण्वाश्रम वैकल्पिक मार्ग पर कीचड़ हो गया है। मालन पुल टूटने के बाद इसी मार्ग से आवाजाही हो रही है।
देहरादून में तेज वर्षा के बाद मोहिनी रोड जाने वाले मार्ग पर निकासी न होने के चलते मार्ग पर जलभराव हो गया है। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।