उत्तरकाशी

सुरंग में कैद श्रमिकों के स्वजन के सब्र का बांध टूटा, दिल्ली से हरक्यूलिस विमान से मशीन उत्तरकाशी पहुंची

उत्तरकाशी : सिलक्यारा सुरंग में 40 श्रमिकों की जान सुरंग में कैद है। इन श्रमिकों के स्वजन का सब्र का बांध भी टूट रहा है। बुधवार को श्रमिकों ने नवयुग कंपनी के साथ के कार्यालय से लेकर सुरंग के गेट तक जुलूस निकाला। साथ ही सुरंग के गेट पर जमकर हंगामा किया। कंपनी प्रभावी रूप से रेस्क्यू कार्य नहीं कर रही है। कितना समय लगेगा यह भी नहीं बता रही है।

आक्रोशित स्वजन और श्रमिकों ने नवयुग कंपनी के मैकेनिकल प्रबंधक का घेराव किया। पूछा कि जब 40 श्रमिक अंदर फंसे हैं तो उनके साथ एक भी इंजीनियर नहीं है। कंपनी ने जनबूझकर श्रमिकों का जीवन खतरे में डाला है। पुलिस और एनएचआइडीसीएल के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, अभी भी श्रमिकों का आक्रोश थमा नहीं है।

वहीं, वायु सेना के हरक्यूलिस विमान से दिल्ली से एक मशीन मंगवाई गई है। दोपहर 12.34 बजे हरक्यूलिस विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर लैंडिंग की। जिसके बाद मशीनों को अनलोड करने का कार्य शुरू हो गया है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button