Shahrukh’s Craze: फिल्म जवान देखने आए युवाओं ने यहां काटा जमकर ‘गदर’, बुलानी पड़ी पुलिस
रुड़की: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान देखने आए युवाओं ने जमकर गदर काटा। फिल्म जवान को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। शुक्रवार देर शाम फिल्म जवान देखने के लिए रुड़की के आरआर सिनेमा के बाहर लोगों की काफी भीड़ लग गई। इस दौरान कुछ युवक टिकट को लेकर जमकर हंगामा करना लगे। इसके बाद वहां नारेबाजी शुरू हो गई।
शुक्रवार को अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान देखने को सुबह से ही हरिद्वार रोड पर स्थित आरआर सिनेमा के बाहर दर्शकाें की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। दिन भर सिनेमा परिसर और हाईवे पर दर्शकों की भीड़ रही। शाम के समय कुछ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। इस बीच किसी ने सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वाले युवकों को जमकर फटकार लगाई। पुलिस की सख्ती देख कुछ युवक वहां से खिसक गए। भीड़ को देखते हुए सिनेमा घर के बाहर पुलिसकर्मियो की ड्यूटी लगाई गई। जबकि रात तक पुलिस सिनेमा घर के बाहर गश्त कर रही है। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।