Uttrakhand Weather Alert: बदला मौसम, नाले उफान पर, उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग का यलो अलर्ट
देहरादून: पूरे उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवर सुबह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की और तेज वर्षा हो रही है। देहरादून में शनिवार सुबह से ही ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों में सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई हैं। नाले उफान पर आ गए हैं।
वहीं, कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में सुबह करीब चार बजे से रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। अभी भी आसमान में घने बादल छाए हैं। वर्षा के कारण आमजन को भारी उमस से राहत मिली है। चमोली में हल्की बारिश हो रही है। बदरीनाथ हाईवे सुचारू है। ऋषिकेश नगर क्षेत्र में भी हल्की वर्षा हो रही है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की बौछारों के आसार हैं।