रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी की गोली मारकर हत्या, बेटे पर शक, हिरासत में लिया

हरिद्वार: लिफ्ट लेकर कार में सवार हुए एक बदमाश ने एयरफोर्स के रिटायर्ड सैनिक की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात बहादराबाद क्षेत्र में नहर पटरी मार्ग पर हुई। गोली लगने से घायल रिटायर्ड सैनिक को पहले निजी अस्पताल और फिर हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां आधी रात उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, कनखल के जमालपुर कला निवासी भगवान सिंह 62 वर्ष अपने बेटे यशपाल सिंह के साथ कार से नहर पटरी होते हुए रोशनाबाद एक शादी समारोह में जा रहे थे। ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल के पास एक व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगी। कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक उसी व्यक्ति ने भगवान सिंह की कनपटी पर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटे यशपाल की सूचना पर बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जौलीग्रांट ग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान भगवान सिंह की मौत हो गई। एसपी सिटी अभय प्रताप ने बताया कि भगवान सिंह भारतीय वायु सेना से वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हुए थे। परिवार में किसी रंजिश से भी इनकार किया है। पुलिस ने बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत मैंन लिया है।



