उत्तराखंड

UKPCS:जेई के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, पढ़िये पूरी खबर, जानिये कब और कैसे करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य में एक हजार से ज्यादा पदों के लिए जेई भर्ती के आवेदन 14 अक्तूबर से शुरू करेगा। इसमें वह सभी 776 पद भी शामिल किए गए हैं, जिनकी भर्ती 2021 में निकली थी और पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई थी।

आयोग ने 25 नवंबर 2021 को 776 पदों के लिए जेई भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए 26 नवंबर से 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन हुए थे। 7 से 10 मई 2022 के बीच इस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 31 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 31 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। इसके बाद आयोग ने इंटरव्यू शुरू कर दिए थे, कृषि और मैकेनिकल के पदों पर इंटरव्यू हो भी चुके थे।

इस बीच इस साल 8 जनवरी को राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो गया। इस परीक्षा को आयोग ने तत्काल रद्द कर दिया था। पेपर लीक में पकड़े गए आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की भी जानकारी दी थी। जिसके बाद आयोग ने उसे भी रद्द कर दिया था। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि पूर्व की भर्ती के 776 पदों को शामिल करते हुए अब उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 14 अक्तूबर से शुरू करके तीन नवंबर तक चलेगी। इसका विस्तृत विज्ञापन 14 को जारी किया जाएगा।

पशुचिकित्साधिकारियों की भर्ती के आवेदन शुरू
प्रदेश में पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए दो नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। भर्ती के लिए कुल 91 पद हैं, जिनमें से अनारक्षित वर्ग के 44, अनुसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के दो, अन्य पिछड़ा वर्ग के आठ, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सात पद शामिल हैं।

इस भर्ती के लिए केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन में स्नातक की उपाधि हो व जो उत्तराखंड पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत हों। आवेदकों की आयु एक जुलाई 2023 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 172.30 रुपये, एससी, एसटी के लिए 82.30 और दिव्यांग के लिए 22.30 रुपये होगा। भर्ती के लिए 800 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें पहला सामान्य अध्ययन का, दूसरा पशु चिकित्सा विज्ञान का और तीसरा पशु विज्ञान का होगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button