उत्तराखंड
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन
चमोली : फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी शुक्रवार पूर्वाह्न 11.30 बजे बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची। श्री बदरीनाथ नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले फिल्म अभिनेत्री ने सुबह भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।