विवेकानंद विद्या मंदिर में ऐलारा कैपिटल के सीईओ, पुरातन छात्र और फेमिना मिस इंडिया का स्वागत
टनकपुर: विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में एनआरआइ ऐलारा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट, विद्यालय के पुरातन छात्र कर्नल गोविंद जोशी और फेमिना मिस इंडिया मनस्वी ममगाई का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे और अध्यक्ष देवी दत्त जोशी, प्रबंधक दरबान सिंह करायत ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान कालेज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज के बच्चों ने बैंड की धुन पर उनका स्वागत किया। एनआरआइ राज भट्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर दस छात्रों की फीस देने का आश्वासन दिया। साथ ही, हाईस्कूल के मेरिट में आए छात्र राकेश देऊपा, प्रीति भंडारी, मुकुल जुकरिया को सम्मान स्वरूप धनराशि प्रदान की।
कर्नल गोविंद जोशी ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही, बच्चों को एनडीए और सीडीएस की तैयारी किस प्रकार करें, इसकी जानकारी दी। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे, अध्यक्ष देवी दत्त जोशी और प्रबंधक दरबान सिंह करायत ने शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किया।