उत्तराखंडउधम सिंह नगरचम्पावतनैनीताल
अगले 24 घंटे भारी: उत्तराखंड के इन चार जिलों में मौसम विभाग ने किया अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
अगले 24 घंटे भारी: उत्तराखंड के इन चार जिलों में मौसम विभाग ने किया अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
अगले 24 घंटे बेहद मुश्किल होने वाले हैं। खासतौर पर उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है।
15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग की ओर से नदी किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है। देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। तीन-चार घंटे की बारिश में ही तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में 10 अगस्त को भी 12वीं तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।