देहरादून
ऐसा क्या हुआ कि प्रशासन को नीलकंठ यात्रा पर लगानी पड़ी रोक
ऋषिकेश: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और मलबा आने का सिलसिला जारी है। पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर प्रखंड में कई जगह मलबा आने से यातायात बाधित हुआ है।
बैराज ऋषिकेश से नीलकंठ जाने वाला मार्ग बंद हो गया। जिसके चलते फिलहाल नीलकंठ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। मौके पर जेसीबी लगाई गई है। हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से नीलकंठ यात्रा को गरुड़ चट्टी पर रोक दिया गया है। रास्ता खुलने के बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला विनोद गुसाईं ने बताया कि जगह-जगह मलबा आने से प्रशासन कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।