हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह ग्बर्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार देर रात पूरे दलबल के साथ रोशनाबाद जिला कारागार में छापा मारा। जिससे जेल में हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस टीमें बैरकों की तलाशी लेने में जुटी थी।
ऐसा बताया गया है कि जिला कारागार में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को मिल रही थी। रविवार रात एसएसपी के निर्देश पर सिटी क्षेत्र के रानीपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार, कनखल, सिडकुल और बहादराबाद थाने की पुलिस टीमों को पहले सिडकुल क्षेत्र पहुंचने के लिए कहा गया।
बाद में पूरे पुलिस फोर्स को पुलिस लाइन रोशनाबाद के गेट पर आने के लिए कहा और फिर डीएम और एसएसपी की अगुवाई में जिला कारागार रोशनाबाद में अचानक छापा मारा गया। सूत्र बताते हैं कि किसी पुख्ता सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। हालांकि देर रात तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी।
टीम में एडीएम और एसडीएम से लेकर, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर सहित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ शामिल हैं। देर रात तक जिला कारागार में छापे की कार्रवाई चल रही थी।