उत्तराखंडपौड़ीस्पोर्ट्स

पौड़ी के बीरोंखाल में महिला ‘क्रिस गेल’ लगा रहीं चौके-छक्के, इंटरनेट मीडिया में हो रहे वायरल

देहरादून: क्रिकेट के प्रति उत्तराखंड में दीवानगी तो बहुत है, लेकिन आम महिलाओं को क्रिकेट खेलते कम ही देखा जाता है। पुरुषों के लिए तो छोटे-बड़े स्तर पर टूर्नामेंट होते ही रहते हैं, पर अब पहाड़ की बेटियां भी खूब चौके-छक्के उड़ा रही हैं। पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक में महिला के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

पौड़ी गढ़वाल के सुदूर बीरोखाल ब्लॉक के किसी गांव की 34 वर्षीय शांति देवी को आम गेंदबाजों की तरह हाथ घुमाकर बॉल फेंकना नहीं आता। क्योंकि उन्होंने कभी क्रिकेट खेला भी नहीं, लेकिन उत्साहित शांति देवी अपनी टीम के लिए दूसरे छोर से गेंद लिए बल्लेबाज की तरफ सीधी फेंक देती है, सामने बैटिंग कर रही है 28 वर्षीय पूनम। जिसने पहली बार बल्ला पकड़ा है, लेकिन वह भी पूरे आत्मविश्वास से सामने से आ रही गेंद को शॉट मारकर दूर भेज देती है और जल्दी से दो रन पूरे कर लेती है।

यह टूर्नामेंट दूसरी बार हो रहा है और ग्रामीणों ने हर वर्ष शाीतकाल में क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की निर्णय लिया। इस बार भी यहां कई गांवों की टीमें पहुंची हैं। युवतियां व ग्रामीण महिलाएं अपना हुनर दिखा रही हैं।बीरोंखाल के फरसाड़ी मैदान पर हो रहे टूर्नामेंट में कई टीमों का आपस में मुकाबला हो रहा है। यहां शानदार पिच बनी है और मैदान भी पूरी तरह क्रिकेट के लिए तैयार किया गया है। मैच के दौरान कॉमेंट्री भी हो रही है। दो अंपायर मैदान पर तो एक अतिरिक्त अंपायर भी है। वहीं, मैदान के चारों ओर दर्शकों का तांता लगा हुआ है।ग्रामीण महिलाओं का प्रदर्शन देख दर्शक भी रोमांचित हो रहे हैं। महिलाएं चौके-छक्के जड़ रही हैं और फील्डिंग में भी महिलाएं जौहर दिखा रही हैं। अपनी टीमाें की हौसलाअफजाई के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मैदान में पहुंच रही हैं। क्रिकेट खेल रही खिलाड़ी या तो स्कूली छात्राएं हैं या गृहणी हैं।

पहाड़ की इन महिलाओं की कठोर जिंदगी में फुर्सत के ये नए पल हैं। अब तक सुबह उठकर परिवार के लिए खाना बनाना, दूर जंगल से मवेशियों के लिये घास जुटा लाना, फिर दोपहर का खाना पकाने की तैयारी और शाम को मवेशियों को चराकर वापस लाना और देर रात तक घरेलू कामों में जुटे रहना पहाड़ की महिलाओं की आम जिंदगी है। लेकिन बीरोंखाल ब्लॉक की महिलाओं की दिनचर्या पिछले शनिवार से बदली हुई है।

पौड़ी जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी दूर स्थित पंचराड़ गांव में पिछले तीन दिनों से पूरे क्षेत्र से महिलाओं किशोरियों की भीड़ सुबह दस बजे गांव के पास बने मैदान में जुट जाती है। जिसे शिव शक्ति स्टेडियम नाम दिया गया है। बीते छह जनवरी से यहां पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई है। पूरे क्षेत्र में पहली बार महिलाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है तो बीरोंखाल ब्लॉक के दूर दराज गांवों से भी महिलाओं की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खूब जोश में दिख रही है। आलम यह है कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र से महिलाओं की 32 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही है। पहाड़ी महिलाएं घरों में पहने जाने वाले साधारण वेशभूषा के साथ बल्ला थामें बल्लेबाजी में अपने जौहर दिखा रही है तो दूसरे छोर से गेंदबाजी करती महिला भी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रही हैं।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button