देहरादून के परेड ग्राउंड को नहीं पहचान पाएंगे आप, नए रूप में बनकर तैयार, तस्वीरों में देंखे
देहरादून: परेड ग्राउंड के सुंदरीकरण के कार्यों में स्मार्ट सिटी. कंपनी की मेहनत रंग लाती दिख रही है। हरियाली के साथ यहां की फुलवारी आकर्षण का केंद्र बन रही है।
चहलकदमी करने के लिए ट्रैक उपलब्ध हैं और अब बच्चों को इसरो के विभिन्न मिशन की जानकारी देने के लिए स्कल्पचर आर्ट (मूर्ति कला) का काम भी पूरा कर लिया गया है।
स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ व जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक शहर की भागदौड़ के बीच सुकून के कुछ पल बिताने के लिए परेड ग्राउंडएक बेहतर विकल्प के रूप में तैयार को किड्स जोन का नाम दिया गया है।
बच्चों का विशेष ध्यान रखते है। भविष्य की जरूरत को देखते हुए हुए यहां इसरो के मिशन जैसे मार्स तीन सोलर ट्री लगाए हैं, जो जलवायु आर्बिटर, पीएसएलवी, चंद्रयान, परिवर्तन के दौर में इससे निपटने एक, दो व तीन आदि को समर्पित के लिए एक पहल है। इसमें सोलर मूर्तियां तैयार हैं। मोबाइल को भी चार्ज कर सकते हैं।
मधुर संगीत का आनंद भी उठा सकते हैं। परेड ग्राउंड का कायाकल्प होने के बाद के बाद सुबह-शाम के समय के यहां तमाम लोग योग करते भी देखे जा सकते हैं।