Award: युवा पत्रकार रेनू सकलानी को मिला उम्मीदों के पहाड़ सम्मान
देहरादून: लेखनी और वाणी की धनी अमर उजाला में कार्यरत युवा पत्रकार रेनू सकलानी को इस वर्ष का ‘ उम्मीदों के पहाड़ ‘ सम्मान- 2024 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान मिलने पर तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
रेनू सकलानी वर्ष 2009 में तब चर्चा में आई जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के बाल अधिकार मंच जिनेवा में बतौर बाल पत्रकार एशिया का प्रतिनिधित्व किया। बाल संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर दिए अपने व्याख्यान ने इन्हें हर किसी का मुरीद बना दिया। यह अवसर इस प्रतिभा को तराशने में सफल रहा और यहीं से रेनू ने सक्रिय पत्रकारिता की तरफ कदम बढ़ाए।
वर्ष 2013 में पद्म भूषण अनिल प्रकाश जोशी जी के साथ भारत के सात राज्यों की साइकिल यात्रा 1 महीने 5 दिन में करके जल, जंगल, जमीन के मुद्दों पर देश के हालात को जाना। प्रखरता से रिपोर्टिंग के लिए इस यात्रा में भी वो सबसे चर्चित चेहरा बनी। वर्ष 2015 में अमर उजाला से जुड़ी और बतौर रिपोर्टर, कंटेंट राइटर, न्यूज़ प्रेजेंटर, होस्ट के रूप में कार्य शुरू किया। वर्तमान में ये देहरादून में अमर उजाला डिजिटल की जिम्मेदारी देख रही है और युवा संवाद, राजनीती संवाद संचालक के साथ महिला मुद्दों को लेकर अमर उजाला के चर्चित ‘अपराजिता कार्यक्रम की कोर्डिनेटर भी है।
सक्रिय पत्रकारिता के लिए नारी सशक्तिकरण सहित कई पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुकी है। मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड की ग्राम पंचायत सकलाना की निवासी है। उन्हें यह पुरस्कार महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद रुद्रप्रयाग के सौजन्य से दस्तक पहाड़ परिवार की ओर से दिया जा रहा है।