एल्विश यादव का नाम इन दिनों खूब चर्चा में हैं। एक फेमस भारतीय यूट्यूबर जो कि अपनी देशी और हरियाणवी कॉमेडी में बनाए यूट्यूब वीडियो के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। कुछ सालों से वह राजनीतिक मुद्दों और अन्य बयानों के कारण न्यूज़ में बने हुए हैं, लेकिन इन दिनों उनके चर्चा में रहने की वजह कुछ और है।
एल्विश के दो यूट्यूब चैनल है। पहले यूट्यूब चैनल का नाम एल्विश यादव है। जिस पर उनके 9 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। जहाँ वह Short Videos, Parody videos, Comedy Vines, Desi Videos आदि वीडियो बनाते हैं।
वहीं दूसरी और उनका दूसरा Youtube Vlog Channel है। जहाँ उनके 3.5 Million से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जिस पर वह अपनी डेली लाइफ के व्लोग अपलोड करते हैं।
बिग बॉस का बदल दिया खेल
एल्विश यादव इन दिनों बिग बॉस को लेकर चर्चा में हैं। उनकी एक लंबी चौड़ी फैन फॉलोविंग हैं, जो उन्हें सपोर्ट कर रही है। एल्विश यादव के फेम का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि वीकेंड का वार एपिसोड के बाद से वह ट्विटर, इंस्टाग्राम यूट्यूब पर भी ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं।
ट्विटर पर #ElvishYadavArmy, Unbreakable Elvish Yadav, #Elvishyadav #ElvishIsTheBoss ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर एल्विश यादव की फैन आर्मी पूरी तरह से एक्टिव है।
सलमान खान को भी किया था रोस्ट
एल्विश यादव रोस्ट वीडियोज़ बनाते हैं। लोग उनकी रोस्टिंग को खूब पसंद भी करते हैं। लेकिन ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि एल्विश यादव ने बॉलीवुड के भाईजान और बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान को भी रोस्ट किया हुआ है। साल 2019 में एल्विश यादव ने स्पेशली सलमान खान को रोस्ट करते हुए एक बड़ा वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने सलमान खान को ‘क्रिमिनल’ तक कह दिया था।
एल्विश यादव ने सलमान के लिए कही थी ये बातें
एल्विश यादव ने वीडियो में कहा, “पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान से डरती है। जब उन्होंने विवेक ओबेरॉय का करियर खा लिया तो कोई सपोर्ट में नहीं आया। उन्होंने इंडस्ट्री में सिर्फ महिलाओं को लॉन्च किया है। वह जरूरतमंदों की मदद करते हैं और उन पर अपनी कार भी चढ़ाते हैं। उन पर हिट एंड रन और काले हिरण का केस चल रहा है और वह अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। वह सूरज पंचोली जैसे अन्य अपराधियों की भी मदद करते हैं।”