देहरादून
राहत: नर्सिंग व पैरामेडिकल काउंसलिंग में आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ाई
देहरादून: एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। विवि ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल काउंसलिंग के प्रथम चरण में आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक बढ़ा दी है।
इससे पहले अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित थी। विवि के कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल ने बताया कि प्रथम चरण करा सीट आवंटन आठ सितंबर को होना था। पर कुछ तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हुआ।
सीट आवंटन 11 सितंबर को किया गया। जबकि आवंटन पत्र 12 सितंबर को जारी हुए। ऐसे में छात्र हित में तिथि विस्तारित की गई है।