Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का काम जारी, धीरे-धीरे बढ़ रहा उम्मीदों का पाइप
उत्तरकाशी: पिछले 6 दिनों से सिलक्याला सुरंग में 40 श्रमिक फंसे हुए है। इन श्रमिकों को निकालने के लिए हाई पावर अमेरिकन ऑगर मशीन से ड्रिलिंग कर एस्केप टनल बनाने का काम गत बृहस्पतिवार की सुबह को शुरू हुआ। शुक्रवार की सुबह तक 21 मीटर एस्केप टनल बनाई गई है। लेकिन, किसी बोल्डर या मेटल आने के कारण कुछ रुकावट आई है। जिससे ड्रिलिंग का काम रोका गया है।
रुकावट को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ऑगर की बिड को निकालकर डायमंड बिड लगाने का कार्य चल रहा है। रुकावट हटाने के बाद फिर से ड्रिलिंग का कार्य शुरू होगा।
वहीं पिछले छह दिनों सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं तथा बाहर आने के लिए एक-एक पल की इंतजारी में हैं। राहत बचाव टीम की ओर से पानी निकासी वाले छह इंच मोटे पाइप के जरिये की ऑक्सीजन दी जा रही है।
साथ ही चने, मुरमुरे भी भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि खोज बचाव अभियान चल रहा है। एस्केप टनल 21 मीटर बन चुकी है। सुरंग के अंदर जो श्रमिक फंसे हुए हैं उनका हर घंटे में हालचाल पूछा जा रहा है। रसद, आक्सीजन और कुछ दवा की भी आपूर्ति की जा रही है।