देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के दिन नौ नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शहर में उपस्थिति के दौरान देहरादून में दिनदहाड़े रिलायंस ज्वेल्स शोरूम में करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक आठ बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
अब गिरफ्तार बदमाश विक्रम कुशवाहा मूल रूप से पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपर वैशाली (बिहार) का रहने वाला है। पुलिस ने विक्रम को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। यह बदमाश उस वाहन का चालक है, जिससे डकैती में शामिल बदमाश हरिद्वार से देहरादून पहुंचे थे। घटना वाले दिन विक्रम ज्वेलरी शोरूम के बाहर पहरा दे रहा था। विक्रम से पूछताछ में फरार चल रहे इनामी बदमाश राहुल व अविनाश के बारे में पुलिस को काफी जानकारी हाथ लगी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं।
वहीं, आरोपित विक्रम ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के दौरान देहरादून में प्रेमनगर के जंगल में पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में विक्रम के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया।