उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

Accident: हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत, साथी घायल, देहरादून से लौट रहे थे ज्वालापुर के दो युवक

हरिद्वार: स्कूटी पर देहरादून से हरिद्वार लौट रहे दो सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका साथी घायल हो गया। दूसरे वाहन के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के मोहल्ला मैदानियान निवासी सोनू मॉड्यूलर किचन बनाने का काम करता था। अहबाबनगर निवासी फरमान उसके साथ काम करता था। शनिवार की रात दोनों स्कूटी पर देहरादून से घर लौट रहे थे। हरिद्वार में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में हाईवे पर दोनों हादसे का शिकार हो गए। हाईवे पर सड़क के बीचो-बीच स्कूटी खड़ी देख उधर से गुजर रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने नीचे उतर कर देखा तो दोनों युवक सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े हुए थे।

सतपाल ब्रह्मचारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मारी है। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायल दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। स्कूटी में टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button