उत्तराखंडक्राइम

एंटी वायरस अपलोड करने को दिया मोबाइल फोन, कर्मचारी ने उड़ाए 23 लाख 70 हजार

देहरादून: एंटी वायरस अपलोड करने के लिए आफिस कर्मचारी को मोबाइल फोन देना कारोबारी को भारी पड़ गया। कर्मचारी ने उनके बैंक खाते से 23 लाख 70 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और फरार हो गया। कारोबारी की तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

राहुल अग्रवाल निवासी कांवली वसंत विहार ने बताया कि उनका जीएमएस रोड पर अग्रवाल इंटरप्राइसेज नाम से आफिस है, जहां से सर्जिकल के सामान का कारोबार होता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके आफिस में स्वागतम पात्रा निवासी बी-190 समर पार्क नियानिया इंदौर (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी कांवली गांव पिछले आठ महीने से कार्य कर रहा था।

शुक्रवार को उनके मोबाइल फोन में वायरस आ गया था, इसलिए उन्होंने स्वागतम को अपना मोबाइल फोन देकर उसमें एंटी वायरस अपलोड कराने को कहा। इस काम के लिए स्वागतम आफिस से उनकी स्कूटी भी ले गया। शाम को राहुल को चला कि उनके यस बैंक के खाते से 23 लाख 70 हजार रुपये स्वागतम ने अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था।

आरोपित कर्मचारी कारोबारी का मोबाइल फोन व स्कूटी भी लेकर फरार हो गया। वसंत विहार के थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपित अपने समस्त दस्तावेज भी साथ ले गया है। कारोबारी ने उसका पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया था।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button