गजब: बाइडन के काफिले में शामिल कार के चालक ने बैठा ली सवारी, फिर पहुंचा होटल, सुरक्षा में चूक
नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के काफिले की कार होटल ताज के परिसर में पहुंच गई जहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस ठहरे हुए थे। सूत्रों ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अनजाने में प्रोटोकाल का उल्लंघन हुआ। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कार के चालक को जो बाइडन के काफिले से हटा दिया।
शनिवार सुबह हुई इस सुरक्षा चूक से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं। हालांकि जांच से पता चला कि प्रोटोकाल का उल्लंघन इसलिए हुआ क्योंकि बाइडन के काफिले की कार के चालक ने राष्ट्रपति के होटल में जाने से पहले एक अन्य सवारी बैठा लिया और उसे होटल ताज पहुंचाया।
चालक ने कहा कि उसे सुरक्षा प्रोटोकाल की जानकारी नहीं थी। पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया। चालक ने बताया कि उसे सुबह 9:30 बजे तक आइटीसी मौर्य होटल पहुंचने को कहा गया था, जहां राष्ट्रपति बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ठहरे हुए थे।
आइटीसी मौर्य होटल जाने में समय बचा था इसलिए वह एक ( अन्य सवारी को सुबह आठ बजे ताज होटल पहुंचाने के लिए तैयार हो गया। जब जब सुरक्षा एजेंसियों ने कार को होटल में रोका तो कार में वह कारोबारी बैठा था, जिसे लेकर चालक होटल ताज पहुंचा था।