देहरादून क्लब में चल रहा अंग्रेजों का कानून, ड्रेस कोड के विरोध में उतरे बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष
देहरादून: परेड ग्राउंड स्थित देहरादून क्लब (देहरादून क्लब लिमिटेड देहरादून) की ओर से लागू ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को देहरादून बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल सदस्यता लेने के लिए भारतीय परिधान (धोती-कुर्ता) पहनकर क्लब में दाखिल हुए। इस दौरान उन्होंने क्लब की मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सदस्यता देने की बात कही। साथ ही भारतीय परिधान को भी क्लब के ड्रेस कोड में शामिल करने की मांग की। पदाधिकारियों ने फिलहाल सदस्यता देने में असमर्थता जताई और उन्हें क्लब के संविधान की भी जानकारी दी। वहीं, देहरादून क्लब के अध्यक्ष सुनीत मेहरा के अनुसार, क्लब को सदस्य चलाते हैं। सदस्यों को ही इस पर निर्णय लेना है। पहली बार यह बिंदु उनके सामने रखा गया है। अगले हाउस (बैठक) में यह बात रखी जाएगी। कोशिश करेंगे कि यह प्रस्ताव पास हो जाए।
देहरादून बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल के अनुसार, आज अंग्रेज चले गए हैं, लेकिन उनके नियम-कानून आज भी देहरादून क्लब में चल रहे हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि क्लब में आज भी पश्चिमी परिधानों को वरीयता दी जा रही है। भारतीय परिधान (धोती-कुर्ता) पहनकर आने वालों को क्लब में दाखिल नहीं होने दिया जाता है। शनिवार को वह धोती-कुर्ता पहनकर क्लब की सदस्यता लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनकी क्लब के अध्यक्ष सुनीत मेहरा से मुलाकात हुई। जब उन्होंने सदस्यता की बात कही तो उन्होंने बताया कि क्लब में अभी सदस्यता पूरी है, इसलिए उन्हें क्लब के नियमों की एक सूची पकड़ा दी गई।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय तक भी धोती पहनकर जाते हैं, जबकि वहां भी ड्रेस कोड होता है। क्लब अपने-अपने यूनिफार्म तैयार कर रहा है। यह गलत परंपरा है। इसके विरुद्ध वह जल्द ही आंदोलन शुरू करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो वह इस मामले में अदालत का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं।
इस बात पर है विरोध
देहरादून क्लब में इस समय करीब 2500 सदस्य हैं। क्लब ने पैंट-कमीज ड्रेस कोड लागू किया है। हालांकि, यदि किसी क्लब सदस्य ने टी शर्ट, कुर्ता-पैजामा, पठानी शूट, चप्पल, शार्ट, पटका, टोपी पहनी है तो वह क्लब के अंदर दाखिल तो हो सकता है, लेकिन उन्हें खाना नहीं परोसा जा सकता है।
कुर्ता-पैजामा में पहुंचे भाजपा नेता, हंगामा
शुक्रवार रात को भाजपा के एक नेता कुर्ता-पैजामा में स्वजन के साथ देहरादून क्लब में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वह क्लब के सदस्य हैं, लेकिन उन्हें खाना नहीं परोसा गया। इस बात पर वह भड़क गए और उन्होंने कर्मचारियों पर भड़ास निकाली और इसकी लिखित शिकायत डालनवाला कोतवाली में दी। डालनवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मौखिक शिकायत दी है, जिसके बाद शनिवार को क्लब जाकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।