बेहतर ब्रांड का प्रमोशन करेंगे सेलेब्रिटी, उत्पादों की बिक्री को आवंटित होगी दुकान
देहरादून: समस्त रेखीय विभाग व रीप परियोजना गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए समन्वयन स्थापित करें। मार्केट सर्वे कर बाजार की मांग के अनुरूप स्वयं सायता समूह उत्पाद तैयार करें और उद्यम स्थापित करें। ब्रांडिंग को और बेहतर बनाने व प्रमोशन के लिए किसी सेलेब्रिटी के जरिए उत्पादों का प्रचार करें।
महिलाओं के निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता को देखते हुए उन्हें नियमित बाजार उपलब्ध कराने व उनकी आय में बढ़ाने के लिए विकास भवन में बनी दुकान आवंटित की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने ये निर्देश दिए कि उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के अंतर्गत गठित रीप की जिलास्तरीय समन्वयन बैठक में दिए।
उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के अंतर्गत गठित रीप की जिलास्तरीय समन्वयन बैठक मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में आयेजित की गई। परियोजना निदेशक, डीआरडीए ने महिलाओं को कपडे. जैसे कुर्ता, शर्ट आदि) सिलने का प्रशिक्षण देने और वृहद स्तर पर इसकी यूनिट स्थापित करने व पैकेजिंग का सुझाव दिया।
बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक रीप देहरादून कैलाश चन्द्र ने परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। वित्तीय वर्ष 224 में परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना और बजट का प्रस्तुतीकण किया गया। बैठक में जिला परियोजना प्रबन्धक ने रीप परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2223 में वर्तमान तक किए गए कार्यों की प्रगति और उपलब्धियों को बताया गया। जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि कि परियोजना और रेखीय विभागों के साथ कंवर्जंश के जरिए प्रस्तावित गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है। परियोजना के अंतर्गत समूह और संकुल स्तर पर विभिन्न उद्यमों को विभागों के साथ समन्वय व सहयोग से स्थापित करना है। इनका संचालन संकुल स्तरीय फेडरेशन के जरिए किया जाएगा। इससे जां महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण प्रस्तावित हैं। इन्हें विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरा किया जाना है। वर्तमान तक इस वित्तीय वर्ष में पूरे किए गए प्रशिक्षण से सम्बन्धित उद्यमों को स्थापित किया जाना है।
बैठक में परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. मीनाक्षी जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विद्यासार कापड़ी, एनआरएलएम, उपासक व अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी व समस्त रीप स्टॉफ मौजूद रहे।