दरभंगा : स्पाइसजेट एयरलाइंस ने सोमवार को दरभंगा से दिल्ली के लिए तीन दिन के नवजात के साथ फ्लाइट में सवार होने से दंपती को रोक दिया। स्पाइसजेट ने टिकट बुकिंग पर खर्च पूरी राशि वापस करने का आश्वासन भी दिया। इसके लिए ई-मेल करने की सलाह दी। हालांकि ईमेल करने के बाद अब तक टिकट की राशि दंपती को नहीं मिली है।
बताया गया कि सात दिन से ज्यादा का ही नवजात विमान में जा सकता है। उनका बच्चा सिर्फ तीन दिन का है। इसके बाद दंपती ने 33 हजार रुपये में कार किराये पर लेकर दिल्ली तक की यात्रा पूरी की। जानकारी के मुताबिक, शहर के बेला निवासी अनिल कुमार झा ने पत्नी रीता देवी और तीन दिन के नवजात के लिए सोमवार की दोपहर 1.50 बजे दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में 12 हजार 66 रुपये में टिकट की बुकिंग की थी। इसमें नवजात के टिकट का 1700 रुपये भी शामिल था।
दंपती को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती पिता को देखने आना था। अनिल झा जब चेक-इन काउंटर पर पहुंचे तो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने तीन दिन का नवजात होने के कारण यात्रा की अनुमति नहीं दी। जबकि, टिकट बुकिंग के समय उन्होंने नवजात के जन्म समय का उल्लेख किया था। आनन-फानन में यात्री के रिश्तेदार शिशु रोग विशेषज्ञ डा. ओमप्रकाश द्वारा जारी नवजात का फिटनेस (स्वास्थ्य) प्रमाण पत्र लेकर आए, लेकिन कर्मियों ने उस प्रमाण पत्र को मानने से इन्कार कर दिया।
कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक सात दिन से ऊपर का नवजात ही विमान में सफर कर सकता है। दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक सत्येंद्र झा ने बताया कि एयरलाइंस के अधिकारी ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसलिए दंपती को विमान से यात्रा करने से रोक दिया गया।