रुद्रप्रयाग
उप राष्ट्रपति धनकड़ पहुंचे केदारनाथ, बाबा केदार के किए दर्शन, वीडियो में देखिए बर्फ से ढंकी पहाड़ियां

रुद्रप्रयाग: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार सुबह सपत्नी केदारनाथ धाम पहुंचे । वीआईपी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह व जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार आदि ने उनका स्वागत किया। हैलीपैड से उतरने के बाद उन्होंने केदार घाटी के बारे में जानकारी ली।
Video Player
00:00
00:00
कुछ देर सेफ हाउस में रुकने के बाद दर्शन के लिए मंदिर के अंदर पहुंचे। बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इसके बाद उप राष्ट्रपति बदरीनाथ धाम भी जाएंगे। फिर दोपहर में देहरादून लौटेंगे और वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित बैठक में शामिल होंगे। रात को वह वापस दिल्ली लौटेंगे।