दिल्ली: पूरी दुनिया का सफर करना हर किसी का सपना होता है। दुनिया के खूबसूरत देशों में घूमना वहां की संस्कृति और जगहों को देखना का अपना एक अलग ही मजा है। हालांकि दुनिया को घूमने का सपना हर दूसरा आदमी देखता है, लेकिन यह सपना कम ही लोगों का पूरा होता है। यदि आप भी दुनिया घूमना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है।
दुनिया घूमने की इच्छा रखने वालों के लिए क्रूज शिप के जरिए पूरा वर्ल्ड टूर लेने का मौका है। इसके लिए लोगों को अधिक पैसा और समय भी खर्च करना होगा। क्रूज शिप का ये टूर पूरे 1001 दिनों में पूरा होगा। ये क्रूज शिप 140 देशों की यात्रा करेगा और अपना सफर पूरा करेगा। बता दें कि इस बेहद यादगार और शानदार वर्ल्ड टूर पर यात्रियों को लेकर जा रहे हैं ‘लाइफ एट सी क्रूज’ का ‘एमवी लारा क्रूज’, जो कि यात्रियों को शानदार यात्रा पर लेकर जा रहा है। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को दुनिया के कई देशों को देखने का मौका मिलेगा। इस अनोखे सफर पर जाने के लिए यात्रियों को पहले ही बुकिंग करानी होगी।
बेहद लंबा होने वाला है सफर
इस क्रूज कंपनी के मुताबिक ये टूर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है जो कि अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना चाहते है। रिमोट या वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए ये टूर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। ये वर्ल्ड टूर ऐसे लोगों को काफी अच्छा लगेगा। वहीं जो लोग काम के कारण घूमने का समय नहीं निकाल पाते हैं वो इस क्रूज के टूर को बहुत एंजॉय करेंगे। बता दें कि टूर के दौरान 130,000 मील लंबा सफर तय किया जाएगा। इस क्रूज के टूर के जरिए तीन साल का टूर लगेगा। इस सफर में क्रूज सात महाद्वीपों से होते हुए 140 देशों और 382 बंदरगाहों से गुजरेगा। इस दौरान ये क्रूज शिप चीन, रोम, भारत, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप व अफ्रीका के कई देशों से होकर गुजरेगा। इस टूर के दौरान यात्रियों को दुनिया के कई अजूबे देखने को मिलेंगे।
कई ऐश-ओ-आराम क्रूज पर मिलेंगे
इस टूर में यात्रियों के लिए क्रूज पर ही खाने-पीने की पूरी व्यवस्था होगी। क्रूज पर ठहरने के लिए शानदार इंतजाम हैं। यहां जिम, पूल, स्पा, ऑडिटोरियम, रेस्टोरेंट आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस क्रूज पर यात्रा करने के लिए तीन साल के लिए दो लोगों का किराया लगभग 63,81,488 रुपये होगा। टिकट बुक करने के लिए https://www.lifeatseacruises.com पर जाना होगा। बता यें कि तीन साल के लंबे सफर पर ये क्रूज नवंबर 2023 को निकलेगा। इसका सफर इस्तांबुल से शुरू होगा।