Blog

रक्षाबंधन पर भाई को राशि के अनुसार बांधे राखी, तरक्की चूमेगी कदम, क्या है आपके भाई की राशि, पढ़िये

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन से पहले ही बाजार रंगबिरंगी राखियों से गुलजार हो चुके हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्योँ का कहना है कि भाई की कलाई पर राशिनुसार राखी चुनकर बांधने से उसका भाग्योदय हो सकता है।

मेष- इस राशि का स्वामी मंगल है, जो भूमि भवन जैसी अचल संपत्ति का स्वामी है। इस राशि के भाई को लाल रंग की राखी बांधे

वृषभ: इस राशि का स्वामी शुक्र है। जो हमें हर तरह के भौतिक सुख देता है। इस राशि के भाई को सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे

मिथुन: इस राशि के स्वामी गृहों के राजकुमार बुध है इस राशि के भाई की कलाई पर हरे रंग का रक्षा सूत्र बांधे

कर्क: मन का कारक चंद्रमा इस राशि के स्वामी है इस राशि के भाई की कलाई पर चमकीले या सफेद रंग की राखी बांधना शुभ होता है।

सिंह- इस राशि के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य हैं. इस राशि के भाई को पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधे. इनकी तकदीर चमक उठेगी।

कन्या- इस राशि का स्वामी बुध है. अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधें. उनकी हर मुश्किल दूर हो जाएगी।

तुला- सुखों के प्रदाता शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं. बहनें इस राशि के भाइयों को चमकीले या सफेद रंग की राखी बांधे।

वृश्चिक- अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है, तो आप उसकी कलाई पर लाल रंग की राखी बांधें. धन-संपत्ति से जुड़े लाभ मिलेंगे।

धनु- इस राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. इस राशि के भाई को आप सुनहरे या पीले रंग की राखी बांधे. नौकरी – कारोबार में लाभ मिलेगा।

मकर- इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं. अगर आपके भाई की राशि मकर है तो उसकी कलाई पर नीले रंग का रक्षासूत्र बांधे।

कुंभ – कुंभ राशि के स्वामी भी शनि हैं. इसलिए आप भी अपने भाई की कलाई पर नीले या आसमानी रंग की राखी बांधे।

मीन- मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. इसलिए इस राशि के भाइयों की कलाई पर पीले या सुनहरे रंग की राखी शुभ रहती है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button