केदारपुरी में तेजी से पिघल रही बर्फ, यात्रा तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, पुनर्निर्माण कार्यों में भी आई तेजी
रुद्रप्रयाग: केदारपुरी में बर्फ तेजी से पिघल रही है। मंदिर परिसर में कुछ दिन पहले जहां तीन फीट तक बर्फ जमी थी, अब वह नाममात्र को रह गई है। पैदल मार्ग में भी ग्लेशियर प्वाइंट को छोड़ अन्य स्थानों पर बर्फ तेजी से पिघल रही है। वहीं, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की अग्रिम टीम भी केदारपुरी पहुंचकर यात्रा तैयारियों में जुट गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले जाने हैं।
इस वर्ष केदारपुरी में काफी कम बर्फबारी हुई, जो मार्च पहले सप्ताह तक लगभग पिघल भी चुकी थी। लेकिन, मार्च दूसरे पखवाड़े में मौसम ने फिर करवट बदली और 15 मार्च से लगातार एक सप्ताह तक हुई बर्फबारी के कारण केदारपुरी में तीन फीट तब बर्फ जम गई। हालांकि, अब यह बर्फ भी तेजी से पिघल रही है और इससे यात्रा तैयारियों में तेजी आई है।
मंदिर समिति की 24-सदस्यीय अग्रिम टीम मंदिर परिसर में साफ-सफाई के साथ वहां विद्युत व पेयजल आपूर्ति सुचारु करने में जुटी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि तेजी से बर्फ पिघलने के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक पुनर्निर्माण कार्य में जुट गए हैं।
केदारपुरी के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। दोपहर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। वहीं, निर्माण सामग्री लगातार केदारपुरी पहुंच रही है। 300 से अधिक श्रमिक पुनर्निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी केदारपुरी पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्य और यात्रा तैयारियों का जायजा ले चुकी हैं।