Blog

Alert: आपके फोन में आती है ऐसी आवाज, मतलब कुछ तो गड़बड़झाला है… रहें सतर्क

रिकॉर्ड हो रही आपकी कॉल? क्या कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है? आप इसका पता कैसे लगा सकते हैं. खुद को थोड़ा चौंकना रखकर आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं.

गूगल ने किया रिमूव

वैसे तो गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को अपने डायलर से रिमूव कर दिया है. यानी अगर किसी के फोन में गूगल डायलर है, तो ‘उसे कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलेगा.

कई ऑप्शन मिलते हैं

आईफोन में यूजर्स को पहले से ही कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है. हालांकि, कई ऐसे तरीके हैं, जिससे एंड्रॉयड यूजर्स किसी की कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

चीनी फोन्स में मिलता है फीचर

खासकर चीनी स्मार्टफोन्स के साथ मिलने वाले डायलर में यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से आपकी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.

एक मैसेज होता है प्ले

नए बदलाव के बाद अगर कोई यूजर किसी की कॉल रिकॉर्ड करता है, तो फोन पर एक मैसेज प्ले होता है. इस मैसेज में बताया जाता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है.

Beep की आवाज भी आती है

इसके अलावा कई बार बीप की आवाज आती है. ये आवाज बताती है कि दूसरा यूजर आपकी कॉल्स को रिकॉर्ड कर रहा है. इस तरह की आवाज फीचर फोन्स यूज करने के दौरान आती है.

आसानी से चल जाता है पता

कई मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्स सिंगल बीप का इस्तेमाल करते हैं. यानी जैसे ही आप किसी कॉल को अटेंड करेंगे एक लंबी Beep की आवाज आती है. इस तरह से आप आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग का पता लगा सकते हैं.

True Caller भी देता है ऑप्शन

वैसे तो कॉल रिकॉर्डिंग के लिए पहले कई ऐप्स मिलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. Truecaller पर भी पहले यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता था, जिसे कंपनी ने रिमूव कर दिया था.

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button